इंडियन मैचमेकिंग (Indian matchmaking) का दूसरॉ सीज़न (second season) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 10 अगस्त 2022 से शुरू हो चुका है. शो को होस्ट (host) कर रही हैं मैच मेकर सीमा टपारिया (Seema taparia) जो अपने क्लाईंट्स को मैच मेकिंग से रिलेटेड टिप्स व सलाह देती हैं, जिससे उन्हें सही लाइफ़ पार्टनर चुनने में मदद मिलती है. इस सीज़न के एपिसोड में सीमा ने अपनी क्लाइंट नादिया गजसर को एज गैप का ध्यान रखते हुए लाइफ़ पार्टनर चुनने की सलाह देती नज़र आई और नादिया को उनसे सात साल छोटे लड़के से शादी न करने की बात भी कही,
लेकिन इस शो की चर्चा ज़्यादा इसलिए हो रही है कि इसमें सीमा ने उदाहरण के तौर पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी को बेमेल बता दिया. इनके कमेंट ने सभी का ध्यान खींचा. शो के दूसरे एपिसोड में सीमा अपनी क्लाइंट नादिया के घर उनसे व उनके परिवार वालों से मिलने जाती हैं और वहां उनको नादिया बताती हैं कि विशाल नाम का लड़का उनको एक पार्टी में मिला था और वो काफ़ी समझदार और चार्मिंग है इसलिए वो उनसे शादी करने का मन बना चुकी हैं.
यहां सीमा को यह पता चलता है कि नादिया और विशाल में पूरे सात साल का एज गैप है तो वो कहती हैं कि एक लड़के और लड़की के बीच सिर्फ़ 2-3 साल का ही एज गैप होना चाहिए, वरना ये अच्छा नहीं लगता. इसलिए सीमा और नादिया की मां भी उन्हें विशाल से शादी न करने की सलाह देती हैं. नादिया की मां को भी लगता है कि भले ही उनके विचारों को पुराना माना जाए लेकिन उनके अनुसार भी सात साल का उम्र का अंतर सही नहीं है. इतने छोटे लड़के से शादी नहीं होनी चाहिए. सीमा भी यही कहती हैं कि इस मामले में वो भी पुराने विचारों की हैं, लेकिन नादिया अपनी चॉइस पर अड़ी रहती हैं और सीमा को प्रियंका चोपड़ा व निक जोनस का उदाहरण देती हैं कि उनके बीच 10 -11 साल का अंतर है जबकि विशाल और उनमें इतना एज गैप नहीं है और विशाल का व्यवहार भी काफ़ी परिपक्व है. इस पर सीमा प्रतिक्रिया देती हैं कि नादिया की बात अपनी जगह भले ही सही है लेकिन निक और प्रियंका एक अच्छे मैच नहीं हैं.
सीमा ने कहा भले ही उन्होंने शादी कर ली और ये कहने के लिए मुझे माफ़ करना पर वो एक अच्छा मैच नहीं हैं. ये जोड़ी बेमेल है. निक प्रियंका से काफ़ी छोटा और खूबसूरत दिखता है, जबकि प्रियंका बहुत बड़ी लगती हैं. नादिया को वो कहती हैं कि उनको विशाल इसलिए पसंद आ रहा है कि वो अट्रैक्टिव और क्यूट लड़का है लेकिन उनको एक लड़के में इससे ज़्यादा चीजें देखनी चाहिए.
बात प्रियंका की करें तो उन्होंने निक से साल 2018 में पूरे भारतीय रीति रिवाजों के साथ शादी की थी और अब उनको सरोगेसी से एक बेटी भी है मालती मैरी जोनस.