इस क्लासिक हेरीटेज को ताज ग्रुप ऑफ होटल्स ने खरीदा है और परफेक्शन के साथ रिनोवेट किया. शानदार आर्किटेक्चर, करीने से सजाए हुए गार्डन्स और फाइन डाइन रेस्टोरेंट्स इसके नाम ज्वेल ऑफ जयपुर का सही साबित करता है. आज के समय में यह पैलेस विश्व के सबसे लग्ज़रियस होटल्स में से एक है.
इस होटल का इंटीरियर शानदार है. इस होटल में 78 एयर कंडीशन्ड सूट्स हैं. इस होटल के सभी कमरे स्पेशियस हैं और उनमें मिनी बार, डीवीडी प्लेयर, हाई डेफिनेशन टेलिविज़न, इंटरनेट एक्सेस जैसी सुविधाएं हैं. यह होटल लॉर्ड माउंटबेटेन, जैकलिन केनेडी और प्रिंस चार्ल्स जैसे मेहमानों की होस्टिंग कर चुका है. अगर आप लग्ज़री के साथ और रॉयल राजपूत हेरीटेज का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां ज़रूर जाएं. प्रति रात्रि किराया कीमतः 24,000 से लेकर 5,00,000 तक है.
ये भी पढ़ेंः दुनिया का सबसे महंगा रिजॉर्ट खुला, किराया सुनकर दंग रह जाएंगे आप (The World’s Most Expensive Resort Is Now Open)
Link Copied
