बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनकी छोटी और प्यारी सी बेटी वामिका के बीच ड्राइंग कंपटीशन हुआ. एक्ट्रेस ने अपनी और बेटी वामिका द्वारा बनाए गए क्रिएटिव art ko अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फादर्स डे पर दिल को छू लेने वाले पोस्ट के बाद अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और क्यूट पोस्ट शेयर की है. ये पोस्ट उनकी और उनकी बेटी वामिका के आर्ट डायरी की है.
चंद घंटों पहले इंस्टा स्टोरी में शेयर की गई आर्ट वर्क पोस्ट में एक ब्लैक बोर्ड को दो भागों में बांटा है. एक भाग पर अनुष्का और दूसरे भाग पर वामिका लिखा हुआ है. अनुष्का ने अपने नाम के नीचे 3 फूल बनाए है और वामिका ने भी अपने नामके नीचे कुछ तो बनाया है.
इससे पहले भी अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे पर एडोरेबल फोटो शेयर कर अपने फैंस को ट्रीट दी थी. ये एक कार्ड था. जिस पर वामिका और अकाय के पैरों के निशान प्रिंट हुए हैं.