अंदर से ऐसा दिखता है प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क का घर, देखें INSIDE Photos (INSIDE Photos Of Priyanka Chopra’s New York Apartment)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
प्रियंका चोपड़ा वाक़ई में ग्लोबल एम्बैसडर बन चुकी हैं और वे ऐसी ज़िंदगी जी रही हैं, जिसकी हम सभी कल्पना करते हैं. प्रियंका की प्रॉपर्टी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में एक शानदार अपार्टमेंट ख़रीदा है. हाल ही में न्यूयॉर्क के एक अख़बार में प्रियंका ने नए अपार्टमेंट की पिक्चर्स छपी थीं जिन्हें देखकर हमारी आंखें खुली की खुली रह गईं. हम आपको उनके फैंसी अपार्टमेंट की कुछ तस्वीरें दिखारहे हैं, जिससे आपको अंदाज़ा लग जाएगा कि प्रियंका का घर बाहर और अंदर से कैसा दिखता हैं.
लॉबी का व्यू