मदर्स डे के मौ़के पर बी. डी. सोमानी इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड फैशन टेक्नोलॉजी के एन्युअल फैशन शो ‘इंटरनेशनली देसी’ में फैशन के ख़ूबसूरत रंग देखने को मिले. इस एन्युअल फैशन शो, अवॉर्ड सेरेमनी और अवॉर्ड फेलिसिटेशन के मौ़के पर कई सेलिब्रिटीज़ ने रैम्प पर कैट वॉक किया.