आमिर ख़ान की लाडली आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी के फंक्शंस उदयपुर में शुरू हो चुके हैं. कपल ने पहले ही मुंबई के रजिस्टर मैरिज कर ली है और अब उदयपुर में दोनों की ग्रैंड वेडिंग होने जा रही है.
7 जनवरी को आयरा का मेहंदी फंक्शन है और इस फंक्शन के लिए वो तैयार हो रही हैं जिसकी पहली झलक दुल्हन ने ख़ुद इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. आयरा ने वाइट कलर का लहंगा पहना हुआ है. वीडियो में वो मेकअप कराती दिख रही हैं. हॉल्टर ने ब्लाउज़ के साथ गोल्डन पर्ल ज्वेलरी में वो प्यारी लग रही हैं.
आयरा इस दौरान वॉकी-टॉकी पर बात करती दिख रही हैं और वो कह रही हैं कि वो अपनी लॉजिस्टिक्स टीम पर नज़र रख रही हैं.
इसके बाद आयरा के मेहंदी फंक्शंस की पहली तस्वीरें भी आउट हुईं जिसमें वो और नूपुर काफ़ी मज़े करते दिख रहे हैं. इरा ने चश्मा भी लगाया हुआ है और हाथ में नूपुर का नाम लिखवाया है.
इसके अलावा आयरा में अपने छोटे भाई यानी आमिर और किरण के बेटे आज़ाद के साथ भी क्यूट तस्वीर शेयर की है. इस पिक्चर में नूपुर भी हैं. नूपुर ने आयरा और आज़ाद दोनों को बाहों में लिया हुआ है और इन तीनों की कमाल की केमिस्ट्री नज़र आ रही है. आज़ाद स्माइल कर रहे हैं और क्यूट लग रहे हैं.