बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन काफी लंबे समय से बड़े परदे से दूर हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस साल 2015 में फिल्म 'ऑल इस वेल' में कॉमेडी ड्रामा करते हुए स्क्रीन पर नज़र आई थीं. अब एक बार फिर से असिन चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस के सुर्ख़ियों में रहने का कारण है कि हाल ही असिन ने इंस्टाग्राम से अपने हसबैंड राहुल शर्मा की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, जिसके बाद से फैंस ये अनुमान लगाने लगे हैं कि एक्ट्रेस की शादीशुदा ज़िंदगी में कुछ तो गड़बड़ है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन अपने पति राहुल शर्मा से तलाक लेने जा रही हैं. आमिर खान स्टारर फिल्म 'गजनी' में कल्पना शेट्टी का शानदार किरदार निभाने वाली असिन ने इन मीडिया रिपोर्ट्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. असिन ने अपनी इंस्टा स्टोरी एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में असिन ने लिखा- फिलहाल तो वे अपने पति राहुल शर्मा के साथ अपनी समर हॉलीडेज का आनंद ले रही हैं.
एक्ट्रेस ने पति से तलाक की इन खबरों को खारिज करते हुए ये दावा किया कि यह 'बहुत ही बेबुनियाद, कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस खबर' है.
अपनी इंस्टा पोस्ट में असिन ने लिखा, "अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियां हैं. असल में हम इन छुट्टियों के दौरान में एक-दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफास्ट का मज़ा ले रहे थे तभी कुछ बहुत ही कल्पना से परे और बेसलेस न्यूज़ के बारे में पता चला. तभी मुझे उस वक्त की याद आई जब हम अपनी फैमिली के साथ अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे और अभी सुनाई दिया कि हमने ब्रेकअप कर लिया है (एक्ट्रेस ने लाफिंग वाले इमोजी बनाए हैं) सच में? प्लीज कुछ अच्छा करें.आप लोगों का दिन मंगलमय हो."