भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दासानी इन दिनों उदयपुर में हैं. कपल बीते शुक्रवार को झीलों के शहर में रवाना हो गया था. सोशल मीडिया पर भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दासानी के एयरपोर्ट वीडियो को देखकर यूजर्स ये अनुमान लगाने लगे कि कहीं ये परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की गेस्ट लिस्ट में शामिल मेहमानों में से एक तो नहीं हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और 'आप' नेता राघव चड्ढा 24 सितम्बर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
इसी बीच 'मैंने प्यार किया' फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उदयपुर की 'ब्यूटीफुल' अपडेट्स शेयर की हैं. और एक्ट्रेस अपने चाहनेवालों से पूछ रही है कि गेस्स करो कि ये कौन सी सिटी है?
अगली इंस्टा स्टोरी में भाग्यश्री ने "उदयपुर में खूबसूरत रात" की एक झलक दिखाई है.
इसके बाद शेयर की गई फोटो में एक्ट्रेस उस जगह की तस्वीर शेयर की है, जहां पर कपल ने स्टे किया है.
इनके अलावा भाग्यश्री ने अपनी उदयपुर डायरी की और भी झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. कैप्शन में लिखा- डोंट मिस द क्लासिकल डांस परफॉरमेंस.
इसी बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा और की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. बीते शुक्रवार को लवबर्ड्स की मेहंदी सेरेमनी की रस्म थी. जिसमें परिणीति और राघव के क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे.