बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर क्या शादीशुदा हैं? मनवीर की शादी का जो वीडियो वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है. मनवीर दुल्हा बनकर घोड़ी चढ़ते नज़र आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BP6hpoMDjib/?taken-by=hemantbhati9
बिग बॉस 10 के घर में लोकप्रिय कंटेस्टेंट रह चुके मनवीर ने एक बार ये बात शो पर मानी भी थी कि वो अपनी शादी से भाग गए थे.
बिग बॉस के घर में मनवीर की नज़दीकियां नितिभा कौल के साथ बढ़ी थीं, लेकिन फिर नितिभा घर से आउट हो गईं और बात आगे नहीं बढ़ पाई. हालांकि शो जीतने के बाद दोनों साथ पार्टी करते नज़र आए थे.
https://www.instagram.com/p/BP4yjP3DXNV/?taken-by=nitibhakaul&hl=hi
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो मनवीर की बारात का है, जिसमें केवल मनवीर और उनका परिवार नज़र आ रहा है. पूरा सच क्या है, ये मनवीर गुर्जर ही बता सकते हैं.
- प्रियंका सिंह