Close

क्या सच में चौथे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं शाहरुख खान? (Is Shahrukh Khan planning for fourth child?)

लगता है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का मन तीन बच्चों आर्यन, अबराम और सुहाना खान को पाकर भी नहीं भर रहा है, शायद इसलिए वो अब चौथे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये कहना है ख़ुद शाहरुख खान का. जी हां, हाल ही में शाहरुख सोशल मीडिया पर #Asksrk सेशन के दौरान अपने फैंस से रूबरू हुए, इस दौरान शाहरुख के चौथे बच्चे की प्लानिंग के बारे में बहुत ही दिलचस्प चर्चा हुई.   दरअसल, #asksrk सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख से चौथे बच्चे की प्लानिंग के बारे में पूछा. यूजर ने लिखा 'ओह माय गॉड... ओह माय गॉड... मुझे याद है मैंने एक सपना देखा था कि आप चौथे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. यह सपना बहुत पागलपन भरा था और बहुत स्वीट भी'. https://twitter.com/RazJabra/status/1004419008068837376 यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा 'ओह माय गॉड... ओह माय गॉड... बेहतर होगा कि मैं अबराम के कपड़े बचा कर रखूं,  अगर तुम्हारा सपना सच हो गया तो अबराम के ये कपड़े काम आएंगे'. बता दें कि शाहरुख ने जिस अंदाज़ में जवाब दिया है उसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि इससे पहले भी एक बार वो चौथे बच्चे की प्लानिंग को लेकर फैंस को हिंट दे चुके हैं. https://twitter.com/iamsrk/status/1004419520864378880 यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से शादी करने से डर रही हैं दीपिका पादुकोण, वजह है उनका ये एक्स बॉयफ्रेंड      

Share this article