इशिता दत्ता बहुत जल्द मम्मी बनने वाली हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर इशिता दत्ता बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को उनकी मम्मी की तरफ से एक इंविटेशन मिला. ये इंविटेशन था उनके 'शाध' सेरेमनी का. एक्ट्रेस ने अपनी शाध सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में इशिता दत्ता की मम्मी उन्हें खाना खिलाते हुए दिखाई दे रही हैं.
मॉम-टू-बी इशिता दत्ता अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पे शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की मम्मी ने उनके लिए शाध सेरेमनी होस्ट की. जिसकी झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
शाध सेरेमनी के इस वीडियो में इशिता दत्ता की मम्मी उन्हें उनका फेवरेट फूड यानि अनेक प्रकार की बंगाली डिशेस और स्वीट खिलाती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि शाध एक बंगाली रस्म है, जिसमें प्रेग्नेंट लेडी को उसकी फेवरेट डिशेस खिलाई जाती है. यह रस्म उसके मायके में की जाती है. एक तरह से ये रस्म बेबी शॉवर की तरह होती है.
वीडियो में होने वाली मम्मी पिंक कलर के टाई एंड डाई ब्रीज़ी आउटफिट और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने सिल्वर इयररिंग्स व मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो फ्लॉन्ट हो रहा है.
शाध सेरेमनी की इस रस्म के दौरान एक्ट्रेस को अपने पैरेंट्स के साथ अपने इन-लॉज का भी आशीर्वाद मिला. एक्ट्रेस इस अवसर पर बहुत खुश दिख रही थीं. इस वीडियो को शेयर करते होते इशिता ने कैप्शन में लिखा है- 'शाध सेलिब्रेशन' बंगाली बेबी शॉवर जो मेरी मम्मी ने मेरे लिए होस्ट किया था... छोटा-सा और अचानक... लेकिन बेस्ट... बहुत ब्लेस फील कर रही हूँ.'