20 जुलाई 2023 को वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने बेबी बॉय को वेलकम किया था और अब उन्होंने अपने बेटे का नामकरण भी कर लिया है. एक्ट्रेस ने नामकरण सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
नामकरण विधि पारंपरिक गुजराती रीति-रिवाज़ों से हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि इशिता बेबी को गोद में लेकर आ रही है और घर की बड़ी-बुज़ुर्ग महिलों ने कपड़े का झूला बनाया हुआ है जिसमें बेबी को लेटाकर झूला झुलाया जा रहा है. इसके साथ ही सभी मिलकर गुजराती पारंपरिक गीत होली जोड़ी पीपल पान गाकर बेबी का नाम रखते हैं.
इस दौरान बताया जाता है कि बेटे का नाम वायु होगा. वीडियो में आगे इशिता और वत्सल बेबी के साथ खुशियां मनाते दिखते हैं और डेकॉर में बलूंस दिखते हैं जिसमें से एक बलून पर बेबी का नाम वायु लिखा हुआ है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CvxFcwsA0sn/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
इशिता ने कैप्शन में लिखा है हमारे नन्हे बेटे की नामकरण विधि… आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद… इशिता और वत्सल ने साल 2017 में शादी की थी और अब वो पैरेंट्स बनकर इस फेज़ को एंजॉय कर रहे हैं.