छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'इश्कबाज़' फेम नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. टीवी का यह हॉट कपल इन दिनों नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुटा है. नकुल पापा बनने और जानकी मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड़ हैं. दरअसल, हर कपल के लिए पैरेंट्स बनने की खुशी दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है और इस खुशी की शुरुआत तब से हो जाती है, जब पहली बार प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलता है. नकुल और जानकी की खुशियों का तब से ही कोई ठिकाना नहीं है, जब से उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला है.
बेशक जानकी पारेख अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन इस बीच वो अपने गोवा वेकेशन को भी काफी मिस कर रही हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो उनके गोवा वेकेशन के दौरान क्लिक की गई थी. 10 जनवरी 2021 को शेयर की गई इस तस्वीर में जानकी अपने पति नकुल के साथ समंदर के पानी में पोज़ देती दिख रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि नकुल यह सेल्फी क्लिक कर रहे हैं और व्हाइट कलर की बिकिनी में जानकी पोज़ दे रही हैं. इसके साथ जानकी ने कैप्शन लिखा है- 'बीच एयर, साल्टी हेयर @nakuulmehta.' इस तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं.
नकुल और जानकी की लव स्टोरी पर नज़र डालें तो दोनों ने एक-दूसरे को 9 साल तक डेट किया था. इतने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. कपल अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बेहद खुश हैं और दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं इसकी झलक उनकी तस्वीरों में नज़र आ ही जाती है. आपको बता दें कि उन्होंने नवंबर महीने में ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से प्रेग्नेंसी की न्यूज़ अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. यह भी पढ़ें: करीना से लेकर अनुष्का तक, बॉलीवुड की इन हीरोइनों ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखें फोटोज़ (From Kareena Kapoor to Anushka Sharma, These Bollywood Actresses Showed Off Their Baby Bumps, See Photos)
कपल ने एक प्यार सी तस्वीर शेयर करके यह गुड न्यूज़ शेयर की थी. इस तस्वीर में जानकी ब्लू कलर के आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं, जबकि नकुल फनी एक्सप्रेशन देते हुए नज़र आए. इस तस्वीर के साथ जानकी ने लिखा था- 'हमारा क्वारंटाइन बिल्कुल भी उबाऊ नहीं था. हम जीवन के लिए यादगार चीज़ करने जा रहे हैं और हम इसके लिए इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं. हमारा सबसे बड़ा एडवेंचर शुरु हो गया है.'
बता दें कि 1 जनवरी 2021 को नए साल के मौके पर जानकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति नकुल के साथ रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें नकुल का सफेद स्वेटशर्ट में रोमांटिक अंदाज़ दिख रहा था, जबकि जानकी सेफद कोट के साथ पेस्टल ग्रीन कलर के आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. इस तस्वीर के साथ जानकी ने लिखा था- नई शुरुआत और पुराना प्यार… यह भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर हस्तियां, जिनके घर साल 2020 में गूंजी किलकारी (Famous Bollywood and TV Celebs Who Became Parents in the Year 2020)
पिछले साल 28 जनवरी को नकुल और जानकी ने अपनी 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी. इस बेहद खास मौके पर जानकी ने अपने पति के साथ बचपन की तस्वीर शेयर की थी और लिखा था- 'बचपन का प्यार, गंभीरता से लिया गया. हैप्पी एनिवर्सरी.' वहीं नकुल ने अपनी पत्नी के साथ मस्ती वाली फोटो शेयर की थी और लिखा था- 'मैं हूं क्योंकि तुम हो, हैप्पी एनिवर्सरी बेबी.'