Close

इश्कबाज़ फेम श्रेनू पारेख ने गर्ल गैंग के साथ जमकर मनाई बैचलरेट पार्टी, सुरभि चंदना समेत इश्कबाज़ की पूरी टीम आई नज़र…(Ishqbaaz Fame Shrenu Parikh Enjoys Her Bachelorette Bash Thrown By Surbhi Chandna & Whole Ishqbaaz Team, See Pictures)

एक्ट्रेस श्रेनू पारेख जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अक्षय महत्रे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, इसलिए शादी से पहले उन्होंने जमकर मनाई अपनी बैचलरेट पार्टी.

श्रेनू की इस पार्टी में सुरभि चंदना समेत इश्कबाज की पूरी टीम नज़र आई. पार्टी की पिक्चर्स और वीडियोज़ काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं, जिसमें गर्ल गैंग की मस्ती नज़र आ रही है.

श्रेनू ने शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहना हुआ है और वो काफ़ी हॉट लग रही हैं. एक्ट्रेस काफ़ी एंजॉय करती दिख रही हैं. उनकी फ़्रेंड्स ने उनको क्राउन और ब्राइड टु बी का टैग पहनाया गया. सब लोग जमकर डांस कर रहे हैं. श्रेनू ने केक भी कट किया और ढेर सारी मस्ती के बीच वो खूब नाचीं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0HYLz4xB_w/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

सुरभि भी सिल्वर कलर की ड्रेस में काफ़ी ब्यूटीफुल लग रही थीं. उनके अलावा मानसी श्रीवास्तव, कुणाल जयसिंह और मृणाल देशराज भी पार्टी में नज़र आए. सभी ने ब्राइड स्क्वाड का ग्लेयर पहना हुआ था.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0I57uBuRXL/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

श्रेनू और अक्षय एक शो के दौरान क़रीब आए थे और फिर दोनों में प्यार हो गया. श्रेनू 20 दिसंबर को अपने होमटाउन वडोदरा में गुजराती रीति-रिवाज़ के साथ शादी करेंगी.

Share this article