'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'इश्कबाज' फेम श्रेनू पारिख (Ishqbaaz fame Shrenu Parikh) पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपनी नई लाइफ शुरू करने जा रही हैं. उनकी शादी को बस कुछ दिन ही बचे (Shrenu Parikh to tie the knot) हैं. इस बीच एक्ट्रेस की प्री वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है. सेरेमनी की शुरुआत मेहंदी फंक्शन (Shrenu Parikh's mehandi ceremony) से हुई है, जिसकी कुछ तस्वीरें श्रेनू ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
'इश्कबाज' में अनपढ़ लड़की का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर हुईं श्रेनु पारेख (Shrenu Parikh) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेनेवाली हैं. एक्ट्रेस दुल्हनिया बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. हाल ही में उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अपनी मेहंदी सेरेमनी में श्रेनू ने ग्रीन रंग का लहंगा चोली पहना है और फूलों की ज्वेलरी और हल्के मेकअप में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने भर-भरकर अपने होनेवाले दूल्हे के नाम की मेहंदी रचाई है, जिसे हर तस्वीर में वो फ्लॉन्ट कर रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में श्रेनू ने लिखा है, "मेहंदी रच गई... अब देखते हैं कि वो मुझे कितना प्यार करता है."
अब कपल अपनी संगीत की तैयारी कर रहा है, जिसकी झलक भी एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. कपल 21 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
श्रेनु और अक्षय की लव लाइफ की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात 2021 में 'घर एक मंदिर' की शूटिंग के दौरान हुई थी. सेट पर ही इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद मार्च में कपल की रोका सेरेमनी हुई थी. और अब कपल 21 दिसंबर को सात फेरे लेने जा रहे हैं. शादी की बात करें, तो कपल श्रेनु के होमटाउन वडोदरा में गुजराती रीति-रिवाज से फेरे लेगा.