काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की जोड़ी ग्लैमर वर्ल्ड की फवरेट जोड़ियों में शुमार है. वैसे तो अक्सर कहा जाता है कि अपोजिट बिहेवियर वाले लोगों का एक साथ रहना काफी मुश्किल होता है, लेकिन नेचर में एक-दूसरे के बिल्कुल अपोजिट होने के बावजूद अजय और काजोल की जोड़ी न सिर्फ पर्दे पर हिट रही है, बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों की केमेस्ट्री किसी इंस्पीरेशन से कम नहीं है. काजोल जितनी लविंग हैं, उतनी ही बेबाकी से जवाब देने के लिए भी जानी जाती है. वैसे तो कपल से कई दिलचस्प किस्से जुड़े हैं, लेकिन आज हम आपको एक मजेदार किस्सा बताने जा रहा है.
दरअसल, एक बार जब अजय देवगन ने काजोल को बुड्ढी कह दिया था तब एक्ट्रेस गुस्से से तिलमिला उठीं थी और उन्होंने फौरन जवाब देते हुए कहा था कि ‘तुम्हारा बुढ़ापा होगा मेरा तो नहीं है…’ काजोल के इस जवाब को सुनकर अजय देवगन की बोलती बंद हो गई थी.
यह किस्सा उस वक्त का है, जब काजोल और अजय देवगन करण जौहर के शो पर पहुंचे थे. करण के शो 'कॉफी विद करण' में बातचीत के दौरान अजय देवगन ने काजोल को बुढ़िया कह दिया, जिसे सुनकर वो झल्ला गईं और उन्होंने अपने जवाब से न सिर्फ अपने पति की बोलती बंद कर दी, बल्कि उन्होंने शो के होस्ट करण जौहर को भी लपेटे में ले लिया.
इस किस्से से जुड़ा एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शो में जब तीनों बैठकर बातें कर रहे होते हैं, तब अजय देवगन कहते हैं कि उसने पूरी जिंदगी में ऐसा नहीं किया, लेकिन बुढ़ापे में आकर... मुझे नहीं पता... अजय की यह बात सुनकर करण जौहर जोर से हंसने लगते हैं, लेकिन काजोल तिलमिला उठती हैं और वो फौरन ही मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहती हैं- 'तुम्हारा बुढ़ापा होगा मेरा तो नहीं है, ये दो बुड्ढों के साथ मैं कहां से काउच पर आ गई.'
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'काजोल वास्तविक जीवन की अंजली हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'यही वजह है कि मैं उसे पसंद करता हूं.' उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- 'सबसे बहिर्मुखी महिला जो मैंने कभी देखी है' और एक यूजर ने लिखा है- 'इसकी बदतमीजी का लेवल ही अलग है.'
गौरतलब है कि काजोल और अजय देवगन की जोड़ी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है और उनकी केमेस्ट्री को दर्शकों ने भी भरपूर प्यार दिया है. कपल ने ‘हलचल’, ‘गुंडाराज’, ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’, ‘राजू चाचा’ और ‘तानाजी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.