Close

Its A Boy! भारती सिंह 41 की उम्र में दूसरी बार बनीं मां, घर आया नन्हा मेहमान, दिया बेटे को जन्म, डिलीवरी से पहले कर रही थीं लाफ्टर शेफ की शूटिंग (It’s a Boy! Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa welcome second child, Blessed with baby Boy)

टेलीविजन इंडस्ट्री से गुड न्यूज आ रही है.  कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) दूसरी बार पैरेंट्स (Bharti Singh welcomes baby boy) बन गए हैं. कॉमेडियन ने 41 साल की उम्र में दूसरे बेटे को जन्म दिया है. गोला भाई बन गया है. 

भारती ने आज यानी 19 दिसंबर को थोड़ी देर पहले बेबी बॉय को वेलकम (Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa blesses with baby boy) किया है. हालांकि कपल ने अब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है और फैंस को इंतज़ार है कि भारती और हर्ष खुद कब ये गुड न्यूज़ शेयर करेंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह भारती को लाफ्टर शेफ की शूटिंग करनी थी. वो सेट पर पहुंची थीं लेकिन वॉटर बैग फटने की वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां भारती ने बेटे को जन्म दिया. 

हालांकि भारती सिंह को बेटी चाहिए थी." उन्होंने कई इंटरव्यूज़ या शो में भी बेटी होने की ख्वाहिश की थी. अपने व्लॉग में भी कॉमेडियन ने कहा था कि वो चाहती हैं उन्हें इस बार बेटी हो. गोला के बाद उन्हें गोली मिले. लेकिन अब उनकी बेटी की ख्वाहिश अधूरी ही रह गई. 

कपल के घर में जश्न का मौहाल है. फैंस और सेलेब्स भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को फिर से पैरेंट्स बनने पर बधाई दे रहे हैं. 

भारती ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी काम किया है. वो  'लाफ्टर शेफ सीजन 3' की शूटिंग में बिजी थीं. बीते दिनों भारती ने अपना मैटरनिटी शूट कराया था. तस्वीरों में वो अपना हैवी बेबी बंप दिखाती नजर आई थीं. भारती का हैवी बेबी बंप देखकर फैंस कयास लगे थे कि वो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं. लेकिन अब उनकी डिलीवरी हो चुकी है और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.

Share this article