इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर काफ़ी तेज़ी से फैल रही है और इसके चपेट में सेलेब्स ही नहीं उनके नन्हे बच्चे भी आ रहे हैं. पहले नकुल मेहता और जानकी के बेटे सूफी को पहले कोविड हुआ और उसके बाद खबर आई कि किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के चार महीने के बेटे निरवैर को भी कोविड हो गया है.
लेकिन राहत की बात ये है कि सूफी के बाद अब निरवैर भी रिकवर हो चुके हैं और नन्हे निरवैर ने अपनी हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ शेयर की वो भी लोहड़ी के ख़ास मौक़े पर. किश्वर ने एक हैप्पी पिक्चर पोस्ट की है जिसमें निरवैर की तरफ़ से उन्होंने कैप्शन दिया है, निरवैर कह रहे हैं- सभी को हाय! ये मेरी पहली लोहड़ी है, मैं घर पर मम्मा और बाबा के साथ हूं और अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं.
आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया! हैप्पी लोहड़ी.
इस प्यारी पिक्चर ने फैंस का मन मोह लिया और सेलेब्स से लेकर फैंस निरवैर को ब्लेसिंग्स दे रहे हैं और लोहड़ी की शुभकामनाएं भी.
इस तस्वीर में निरवैर वाक़ई बहुत क्यूट और हेल्दी लग रहे हैं और उनके मम्मी-पापा हैं बेहद खुश!