रविवार को लक्स गोल्डन रोज़ अवार्ड के रेड कार्पेट फंक्शन में मीडियावालों ने जब बॉलीवुड सितारों से इस ख़बर पर बात करनी चाही तो ज़्यादातर ने इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, लेकिन जैकलिन फर्नाडिस ने अंजाने में ही इस ख़बर की पुष्टि कर दी. जब उनसे पूछा गया कि आप विराट और अनुष्का को इस तरह बधाई देंगी तो उन्होंने उत्साहित होकर कहा कि मैं बहुत ख़ुश हूं. यह एक बहुत अच्छी ख़बर है. मैं विराट और अनुष्का के लिए बहुत ख़ुश हूं. जब मीडियावालों ने पूछा कि इसका मतलब आप न्यूज़ कंफर्म कर रही हैं तो जैकलिन को एहसास हुआ कि शायद वे ज़्यादा बोल गईं इसलिए इसके बाद उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
कैटरीना कैफ जो अनुष्का की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं, इस बारे में किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. करीना कपूर ने भी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा, जबकि माधुरी दीक्षित ने कहा कि अगर उन्हें विराट और अनुष्का पर्सनली इंफॉर्म करेंगे तो मैं उन्हें बधाई दूंगी.
जब भूमि पेडनेकर से पूछा गया कि क्या वे विराट और अनुष्का को बधाई देंगी तो उन्होंने कहा कि मैं कंफ्यूज़ हूं. क्या वे वाक़ई में शादी कर रहे हैं? अगर यह ख़बर सच है तो मैं उन्हें बधाई देना चाहूंगी. सुशांत सिंह राजपूत ने भी इस सवाल का गोलमोल जवाब दिया.
ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार ने पूरी की गोल्ड की शूटिंग, शेयर किया वीडियो
[amazon_link asins='B075CR1GQL,B072MXGG6G,B0785MSR8V,B077P5QFBX' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='d3b7d7eb-de45-11e7-8563-ed72efb3e9f9']
Link Copied
