शूटिंग की तस्वीरों में जाह्नवी साड़ी में नज़र आ रही हैं और उनका लुक बिल्कुल उनकी मां श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' से मिलता-जुलता है. इतना ही नहीं साड़ी में जाह्नवी बिल्कुल अपनी मां जैसी दिख रही हैं. करण जौहर की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जाह्नवी के चेहरे पर मां को खो देने का गम साफ तौर पर झलक रहा है. ऐसे में खुद करण जौहर भी जाह्नवी को एक खुशनुमा माहौल देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि जाह्नवी के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान आ सके.
बता दें कि शूटिंग पर लौटने से पहले 6 मार्च को जाह्नवी ने अपना 21वां बर्थडे अपने परिवार और कज़िन्स के साथ मिलकर मनाया था. हालांकि बर्थडे पर आयोजित डिनर पार्टी में सिर्फ परिवार और गिने-चुने लोगों को ही बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें: जाह्नवी का बर्थडे सेलिब्रेशन फैंस को नहीं आया रास, ट्रोल हुई कपूर फैमिली !
Link Copied
