Close

समंदर में दिखा जाह्नवी कपूर का बोल्ड अंदाज़, इंटरनेट पर आग लगा रहा है एक्ट्रेस का वीडियो (Janhvi Kapoor Flaunts Her Bold Look in The Ocean, Video of Actress is Setting The Internet On Fire)

फिल्म 'धड़क' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बहुत कम समय में लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब रही हैं. जाह्नवी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. फैन्स जाह्नवी की एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनके स्टाइल और दिलकश अंदाज़ के दीवाने हैं. फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी जाह्नवी अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों पर जादू चलाती रहती हैं. उनके चाहने वालों को भी उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो समंदर में अपना बोल्ड अंदाज़ फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं और उनका यह वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है.

Janhvi Kapoor

जी हां, जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपना ग्लैमरस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. स्विमसूट लुक वाला जाह्नवी का यह वीडियो वैसे तो कुछ ही सेकेंड का है, लेकिन नीले आसमान के नीचे समंदर में सिल्वर कलर के स्विमसूट को पहनकर जाह्नवी एकदम जलपरी लग रही हैं. सिल्वर कलर के स्विमसूट में जाह्नवी समंदर के पानी में अपने बालों को उछालती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसे देख उनके चाहने वालों के दिल की धड़कनें तेज़ हो गई हैं. यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने ट्रेडिशनल अंदाज़ में सेलिब्रेट किया ओणम, प्यारी तस्वीरों के साथ फैंस को दी त्योहार की शुभकामनाएं! (Happy Onam: Janhvi Kapoor Wishes Fans With Beautiful Pictures In Traditional Avatar)

समंदर में एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज़ हर किसी को मदहोश कर रहा है और यह वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. जाह्नवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'मानसिक रूप से यहां…' इस पोस्ट पर फैन्स जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है- लव यू बेबी, जबकि कई चाहने वालों ने जाह्नवी की तुलना जलपरी से की है. वहीं कई लोगों ने फायर और हार्ट इमोजी शेयर करके जाह्नवी के हॉट लुक की तारीफ की है.

Janhvi Kapoor

इससे पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन और बहन खुशी कपूर के साथ पार्टी एन्जॉय करती दिखीं. तस्वीरों और वीडियो में तीनों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में जाह्नवी कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत को गले लगाती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि अक्षत उन्हें गाल पर किसी करते नज़र आ रहे हैं. पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. यह भी पढ़ें: क्या कपूर सिस्टर्स जाह्नवी और ख़ुशी में हो गई है अनबन? क्या दोनों में बंद है बातचीत? जानिए क्या है सच?(Is all not well between Kapoor sisters Janhvi and Khushi Kapoor? Know the truth)

गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' साल 2018 में उनकी मां श्रीदेवी के निधन के बाद रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में जाह्नवी के अपोज़िट ईशान खट्टर नज़र आए थे. वहीं आखिरी बार जाह्नवी को हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा नज़र आए थे. फिल्म में एक्ट्रेस का एक अलग अंदाज़ देखने को मिला था. वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही 'दोस्ताना 2' और 'गुडलक जेरी' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी.

Share this article