सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर और खुशी कपूर (Janhvi Kapoor And Khushi Kapoor)के क्रिसमस ट्री डेकोरेशन (Christmas Tree Celebration) का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपूर सिस्टर्स और उनके फ्रेंड्स क्रिसमस ट्री को अपने पैरेंट्स बोनी कपूर (Boney Kapoor) और मां दिवंगत श्रीदेवी (Mom Late Sridevi) जैसे दिखने वाले आर्नोमेंट्स से डेकोर करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को ओरी (Orry) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

जान्हवी और खुशी कपूर के क्रिसमस डेकोरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. वायरल हुए इस वीडियो को इंटरनेट ओरी ने शेयर किया है. इस वीडियो को यूजर्स का काफी अटेंशन मिल रहा है. इस वीडियो में कपूर सिस्टर्स क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करते हुए दिखाई दे रही है.

इस वीडियो फुटेज में जान्हवी, खुशी और ओरी के अन्य दोस्त भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने भी क्रिसमस ट्री को ऑर्नमेंट्स से सजाने में मदद की है.

इन ऑर्नमेंट्स में बोनी कपूर और श्रीदेवी के मिनिस्टर्स वर्जन भी हैं. जाह्नवी और खुशी ने बोटॉक्स सिरिंज का भी मिनिएचर लगाया.

इस मिनिएचर को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. इन मिनिस्टर्स वर्जन ने यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

इन वीडियो और फोटोज को शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा है - और बेस्ट क्रिसमस ट्री विनर है...

क्रिसमस ट्री डेकोरेशन के इन पलों को ओरी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी पोस्ट किया है, साथ में एक वीडियो भी है.

इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है - कपूर्स के साथ क्रिसमस.फोटोज में फैमिली क्रिसमस की तैयारियों के साथ-साथ फेस्टिवल vibes की झलक दिखाई दे रही है.



