21 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (jannat Zubair) ने अपना पहला उमराह पूरा कर लिया है. जन्नत अपने भाई अयान के साथ मक्का पहुंचीं. सफ़ेद लिबास में जन्नत ने मक्का (Mecca) से प्यारी पिक्चर्स शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं.
जन्नत पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकली हुई हैं और मदीना से भी उन्होंने अपनी फ़ैमिली के साथ तस्वीरें साझा की थीं.
जन्नत ने भाई के साथ और अपनी सोलो पिक्चर्स व सेल्फ़ी भी शेयर की. जन्नत और उनके भाई बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में काम करते थे और अब वो बड़े होकर भी नाम कमा रहे हैं.
अभी जन्नत को अपने भाई के साथ सफ़ेद ट्रेडिशनल लिबास में पोज़ देते देखा जा सकता है. दोनों भाई-बहन स्माइल करते हुए पोज़ दे रहे हैं और जन्नत ने ये पिक्चर्स अपने इंस्टा पेज पर शेयर की हैं, जो फैंस को काफ़ी पसंद आ रही हैं.
जन्नत ने कैप्शन दिया है- जुम्मा मुबारक. अपना पहला उमराह हमने कंप्लीट किया.