Close

जया और श्वेता बच्चन को सफाई की OCD, जबकि अमिताभ बच्चन को है ये अजीबोगरीब आदत, करण जौहर ने किया था बच्चन फैमिली के बारे में दिलचस्प खुलासा (Jaya and Shweta Bachchan have OCD of cleaning, while Amitabh Bachchan has this strange habit, Karan Johar  made an interesting revelation about Bachchan family)

बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस को आज भी उनकी पर्सनल लाइफ और बच्चन फैमिली (Bachchan family) के बारे में पढ़ना और सुनना बेहद अच्छा लगता है. बिग बी (Big B) भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अक्सर बातें करते दिखाई देते हैं. इन दिनों वह 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (KBC 16) में नजर आ रहे हैं और अपने जीवन के कई किस्से-कहानी शेयर कर रहे हैं. पर आज बच्चन फैमिली के बारे में हम जो सीक्रेट बताने जा रहे हैं, उसका खुलासा करण जौहर (Karan Johar) ने किया था और बच्चन फैमिली के अजीबोगरीब आदतों के बारे में मजेदार बातें बताई थीं.

करण जौहर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के शो में नजर आए थे जहां उन्होंने बच्चन फैमिली की कई आदतों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि बच्चन फैमिली का रहने का अपना एक सलीका है. करण ने बच्चन फैमिली की लाडली श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के बारे में भी बात की और बताया कि श्वेता को OCD है. 

OCD के बारे में जब नेहा ने श्वेता से पूछा था तो उन्होंने साफ कह दिया था कि उन्हें OCD नहीं है. इस पर नेहा ने उनसे पूछा कि वो हमेशा चीज़ें मैनेज क्यों करती रहती हैं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें ऑर्गेनाइज्ड रहना पसंद है और चीज़ें यहां वहां रखना उन्हें अच्छा नहीं लगता. लेकिन करण जौहर ने बताया था कि श्वेता को OCD है. इसके लिए उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया था. उन्होंने बताया कि एक बार वे श्वेता के साथ डिनर पर गए थे. "मुझे आदत है दूसरों के प्लेट से खाने की. मैंने श्वेता की प्लेट से कुछ उठाकर खा लिया. उन्होंने फोर्क और स्पून तुरंत नीचे रख दिया. उन्होंने कुछ भी नहीं खाया, वो भी बस इसलिए क्योंकि मैंने उसकी प्लेट से खा लिया था."

करण ने बताया कि श्वेता ही नहीं, जया बच्चन को भी इसी लेवल का OCD है. "श्वेता को OCD उनकी मां जया बच्चन से ही मिली है. कभी खुशी कभी गम की शूटिंग चल रही थी और बेहद इमोशनल सीन था. लेकिन जया बच्चन का पूरा ध्यान सफाई वालों पर था. वो उन्हें बार बार टोक रही थीं. सच पूछो तो ये प्रॉब्लम पूरी बच्चन फैमिली में ही है." 

करण जौहर ने बिग की एक अजीबोगरीब आदत का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया, "अमित अंकल जब न्यूजपेपर पढ़ लेते हैं तो उस पर AB का tick लगा देते हैं. इसके बाद वो न्यूजपेपर अभिषेक, जया बच्चन और श्वेता बच्चन के पास जाता है और सभी अपने अपने नाम की टिक लगाते हैं."

Share this article