Close

‘मूर्ख होती हैं वो लड़कियां, जो डेट पर बिल आधा-आधा करती हैं…’ जया बच्चन ने बिल शेयर करनेवाली लड़कियों को बताया बेवकूफ… (Jaya Bachchan Says Women Who Wants To Split Bills On Dates Are Stupid)

जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉप्युलर टॉक शो वॉट द हेल नव्या का सीजन 2 आ चुका है और इसमें सभी अपनी बेबाक़ राय रखते हैं. उनके लेटेस्ट एपिसोड में में नानी जया बच्चन, मां श्वेता ने तो शिरकत की ही, पर इस बार उनका भाई अगस्त्य नंदा भी शामिल हुए और पुरुषों को लेकर समाज की सोच और ख़ुद अपने बारे में भी काफ़ी बेबाक़ी से कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

नव्या के पॉडकास्ट के न्यू एपिसोड में माचो मिथ्स एंड मॉडर्न में टॉपिक पर चर्चा हुई, जिसमें सशक्तीकरण पर भी बात हो रही थी और इसी बीच जया ने उन महिलाओं को बेवक़ूफ़ बता दिया जो डेट पर बिल आधा-आधा करती हैं.

नव्या ने कहा आजकल महिलाएं आज़ाद और सेल्फ़ डिपेंडेंट हैं. इसके उदाहरण में नव्या ने कहा कि अगर कोई लकड़ी डेट पर जाती है तो वो अपना बिल ख़ुद भरना पसंद करती है, अगर पुरुष बिल भरने की बात कहे तो वो बुरा मान जाती हैं, क्योंकि वो इक्वालिटी में बिलीव करती हैं और उनको लगता है कि वो अपना बिल ख़ुद भर सकती हैं…

नव्या ये कह ही रही थीं कि जया बच्चन ने मज़ेदार जवाब दिया और कहा कितनी बेवक़ूफ़ होती हैं वो, मर्दों को बिल भरने देना चाहिए…

नव्या ने भाई से भी पूछा कि क्या वो कभी ऐसी परिस्थिति में आए हैं जहां उन्होंने लकड़ी के लिए कार का दरवाज़ा खोला या बिल भरा तो उसे ये सुनना पड़ा हो कि ये मैं ख़ुद कर सकती हूं. अगस्त्य ने कहा कि ये पुरुषों के व्यवहार पर निर्भर करता है, दरवाज़ा खोलना एक शालीन व्यवहार है जहां आप महिला को रिस्पेक्ट दे रहे होते हो, न कि आप ये दिखाना चाहते हो कि आप मर्द हो और वो औरत.

इसके अलावा पुरुषों की मेंटल हेल्थ और कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

Share this article