जूही ने इस अवसर पर समायरा के नाना-नानी और मौसी के पिक्चर्स शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा और लिखा कि जब मैं शूट पर होती हूं तो आप मेरी बेटी को बहुत प्यार से रखते हैं और मासी के साथ तो समायरा रिश्ता बहुत स्पेशल है. समायरा के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए धन्यवाद.
समायरा के पिता सचिन श्रॉफ ने भी उसकी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे लव.
आपको याद दिला दें कि जूही और सचिन एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. पिछले साल ही दोनों का डायवोर्स हुआ. उसके बाद से समायरा जूही के पास रहती है. सिंगल पैरेंटिंग के बारे में बोलते हुए जूही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह सच है कि यह आसान नहीं है. मुझे बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके दो पहलू हैं. दोहरी ज़िम्मेदारी के साथ ही मुझे दोहरा प्यार और अटेंशन भी मिलता है. भगवान ने औरतों को बहुत मजबूत बनाया है. वे हर तरह की परिस्थिति का सामना करने का ज़ज़्बा रखती हैं.
ये भी पढ़ेंः इस नेता के पोते को डेट कर चुकी हैं सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan Finally Confirms That She Once Dated Former Maharashtra CM’s Grandson)
Link Copied
