इश्कबाज़ और क़ुबूल है जैसे पॉप्युलर टीवी शो में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर ने रुद्रयश जोशी के साथ शादी रचा ली है. उनकी शादी पूरे दक्षिणी रीति-रिवाजों से हुई. नेहालक्ष्मी ने ख़ुद शेयर की अपनी शादी की पिक्चर्स. वेडिंग लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इससे पहले उनकी हल्दी और मेहंदी की पिक्चर्स भी काफ़ी वायरल हुईं. उनकी प्री वेडिंग फ़ेस्टीविटीज़ में सुरभि ज्योति, सिंगर अकासा सिंह, श्रेनु पारेख और मानसी भी नज़र आईं.
बात शादी की करें तो एक्ट्रेस ने वरमाला के समय स्काई ब्लू बनारसी साड़ी पहनी हुई थी. उनकी नाक में बड़ी-सी नथ और हेवी मांग पट्टी थी. जूड़े में हेवी गजरा उनके साउथ इंडियन लुक को कम्प्लीट कर रहा था. एक्ट्रेस ने हाथों में लाल चूड़ा भी पहना हुआ था.
दूल्हे राजा भी पूरे साउथ इंडियन लुक में थे. लाल कुर्ता और सफ़ेद धोती में खूब जंच रहे थे. वहीं फेरों के समय नेहालक्ष्मी ने हेवी रेड और गोल्डन साड़ी पहनी थी. उनका ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
प्री वेडिंग फ़ेस्टीविटीज़ में भी एक्ट्रेस ने फ़्लोरल लहंगा पहना हुआ था और खूब एंजॉय करती वो नज़र आई. शादी के वक़्त परिवारजन दूल्हा-दुल्हन की पूजा करते दिखे.
यहां देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/C3zXqZlrQPF/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==