हाल ही में काजल अग्रवाल ने बिज़नसमैन गौतम किचलू से शादी रचाई और उनके शादी के लुक्स और पिक्चर्स काफ़ी वायरल हुईं, क्योंकि फैंस ने उन्हें बेहद पसंद किया.
अब काजल अपना हनीमून मना रही हैं, वो भी मालदीव में. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रेड कलर के गाउन में काजल मालदीव के बीच पर पति संग रोमांटिक पोज़ देती नज़र आ रही हैं और वो काफ़ी खुश हैं. लगता है दोनों अपना हनीमून काफ़ी एंजॉय कर रहे हैं.
इसी बीच काजल के पति ने भी एक पोस्ट डाली है जिसमें ट्रैवलिंग, कोरोना से उबरने और सामान्य हालातों की ओर बढ़ने का ज़िक्र है. ये तस्वीर भी मालदीव की है जिसमें गौतम अपने कॉटेज के पास खड़े नज़र आ रहे हैं.
बात काजल के करियर की करें तो वो अपनी फ़िल्म इंडियन 2 की शूटिंग रेज़्युम होने का इंतज़ार कर रही हैं जो लॉकडाउन के चलते रुकी हुई थी. काजल साउथ की फ़िल्मों का बड़ा नाम हैं और उनकी ख़ासी फ़ैन फॉलोइंग है.
शादी के बाद भी काजल फ़िल्मों में काम करती रहेंगी और इससे पहले भी काजल के पहले करवा चौथ की तस्वीर भी काफ़ी वायरल हुई थी, जिसमें काजल ने लिखा था फ़र्स्ट करवा चौथ , इसमें काजल मनीष मल्होत्रा की रेड साड़ी में काफ़ी खूबसूरत लग रही थीं.
काजल की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें देखिए जो उन्होंने शेयर की हैं...