Close

काजोल ने किया शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को बर्थडे विश, प्यारा सा नोट लिखकर किया सुहाना को विश (Kajol Has The Sweetest Birthday Wish For Shah Rukh Khan’s Daughter Suhana Khan)

आज सुपर स्टार शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान का 23वा बर्थडे हैं. सुहाना खान के बर्थडे के अवसर पर सेलेब्स और उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं. काजोल ने भी स्वीट सा नोट लिखकर सुहाना खान को बर्थ डे विश किया है.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काजोल ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इस लवली फोटो में सुहाना खान ब्लैक कलर का ड्रेस पहने हुए स्टनिंग लग रही है.

फोटो में सुहाना की लाखों की मुस्कान फैंस का दिल चुरा रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा है - स्वीट सी लड़की जन्मदिन मुबारक हो. साथ में रेड हार्ट और किस वाले इमोजो भी बनाए हैं.

अनन्या पांडेय ने भी अपनी बेस्टी सुहाना खान को अपनी इंस्टा स्टोरी में फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया है.

सुहाना खान और अनन्या पांडेय की बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर ने भी सुहाना को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बर्थडे किया है

Share this article