Close

#HBD Ajay Devgn: अनसीन फोटो के साथ फनी नोट लिखकर काजोल ने किया ‘बर्थडे बॉय’ अजय देवगन को बर्थडे विश (Kajol Wishes ‘Birthday Boy’ Ajay Devgn With A Funny Note And Unseen Pic)

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन आज 2 अप्रैल को अपना 55वा जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के बर्थडे के अवसर पर उनकी वाइफ और ऐक्ट्रेस काजोल और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश किया है.

एक्ट्रेस काजोल ने अपने हसबैंड और एक्टर अजय देवगन को उनके 55वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर अनसीन चीयरफुल नोट लिखकर बर्थडे विश किया है.

एक्ट्रेस ने अपने इस फनी नोट में ये बताया है कि उनके पति अजय देवगन अपने जन्मदिन के केक के बारे में सोचकर कैसे रिएक्ट करेगें.

हाल ही में काजोल ने अजय देवगन को बर्थडे विश करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साथ में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- मैं जानती हूं कि आप अपने जन्मदिन को लेकर इतने उत्साहित हैं कि आप केक के बारे में सोचते हुए बच्चों की तरह उछल-कूद कर रहे हैं, कैल्प कर रहे हैं और गोल-गोल घूम रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/C5Pq674SJGW/?igsh=MTZ6Mjd2cjFidTd4MQ==

मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देकर दिन की शुरुआत करती हूं। @ajaydevan.

एक्ट्रेस ने ये भी लिखा -plz अगर किसी के पास ऐसा कोई वीडियो है तो मुझे सेंड कर दो. काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी दिल को छू लेने वाला मैसेज लिखकर अजय देवगन को बर्थडे विश किया है.

बता दें कि अजय देवगन पिछली बार मैदान में नजर आए थे, जो 10 मार्च को थिएटर में रिलीज हुई थी.

https://www.instagram.com/p/C5Oy5gQBwdv/?igsh=ZW1nbXZlN2ZwZDB6

Share this article