बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान से जब पैपराजी ने उनसे उनकी शादी की खबर के बारे में चुटकी ली तो एक्टर ने ब्लश करते हुए काफी हद शादी की अफवाह को कन्फर्म कर दिया है.
दरअसल बात यह है मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 24 दिसंबर को उमंग पुलिस शो-2023 का आयोजन किया गया था. ये इवेंट मुंबई पुलिस के सम्मान में था. इस इवेंट में अनेक सेलेब्स शामिल हुए. एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान भी इस उमंग पुलिस शो में पहुंचे थे.
Video Source: instant Bollywood
सोशल मीडिया पर पैपराजी अकाउंट द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में अरबाज रेड कार्पेट पर चलते नजर आ रहे हैं इस दौरान व्हाइट शर्ट और ब्लू कलर के पैंटसूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे. जैसे ही अरबाज़ ने इवेंट में एंट्री की पैप्स ने क्लिक करना शुरू कर दिया.
एक्टर ने भी पैप्स को जमकर पोज़ दिए. इसी दौरान पैप्स ने अरबाज खान से रूमर्ड गर्लफ्रेंड शूरा खान संग शादी के अफवाह पर चुटकी लेना शुरू कर दिया और उन्हें उनकी आगामी अफवाह वाली शादी की बधाई देना शुरू कर दिया. पैप्स ने अरबाज खान से पूछा- सर कब आना है? सर शादी कहां पर है?"
पैप्स के सवाल सुनकर अरबाज खान ने कुछ रिएक्ट नहीं किया, बस ख़ुशी के मारे ब्लश करने लगे. क्योंकि अभी तक अरबाज ने अपनी शादी की अफवाहों के बारे में कोई बात सोशल मीडिया पर कोई खबर शेयर नहीं की थी.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक- अरबाज खान रविवार को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शूरा खान रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट हैं. रिपोर्ट के अनुसार शादी एक अंतरंग समारोह होगी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. बता दें कि अरबाज और शूरा की मुलाकात उनकी अपकमिंग फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी.