Link Copied
काला चश्मा चैलेंज, सिद्धार्थ का स्वैग वीडियो ( Goggles Challenge, Swag video of Siddhartha)
Swag
इन दिनों सोशल मीडिया पर चैलेंज देने और एक्सेप्ट करने का ख़ूब ट्रेंड चल रहा है. अब इस ट्रेंड में शामिल हो गए हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ. वैसे मौक़ा भी है दस्तूर भी, ट्रेंड के साथ भी चल रहे हैं और साथ ही फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं दोनों. दरअसल आरजे मलिश्का ने दिया था सिद्धार्थ को काला चश्मा चैलेंज, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट किया और बना दिया एक स्वैग वीडियो. इस वीडियों में कैटरीना भी अचानक से शामिल हो गईं और उन्होंने किया गाने का सिगनेचर स्टेप. इस वीडियो में दोनों काफ़ी कूल लग रहे हैं. आप देखें ये वीडियो.
https://youtu.be/OExtcQw8oqg