Close

आलिया के लिए कंगना के बदले तेवर, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को बेबी स्टेप्स बताते हुए कहा- कभी नहीं सोचा था कि फिल्म माफिया कुछ अच्छा करेगा(Kangana Ranaut calls Gangubai Kathiawadi’s release baby steps for theatres: ‘Never expected movie mafia will rise to the occasion)

जब से आलिया भट्ट की फ़िल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' सुर्खियों में आई है, तभी से आलिया भट्ट कंगना रनौत के निशाने पर आ गई हैं. पिछले दिनों कंगना ने आलिया और उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर निशाना साधा था और काफी भला-बुरा कहा था. आलिया और फिल्म की आलोचना करते हुए तब कंगना ने कहा था कि 'इस शुक्रवार बॉक्सऑफिस पर 200 करोड़ जलकर राख हो जाएंगे, वो भी उस पापा की परी के लिए, क्योंकि पापा चाहते हैं कि वो एक्ट करे. फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी गलत कास्टिंग है, ये नहीं सुधरेंगे.'

और अब जबकि फ़िल्म रिलीज़ हो चुकी है और फ़िल्म को ठीकठाक ओपनिंग भी मिली है, तो फ़िल्म को लेकर कंगना के सुर बदले हुए नज़र आ रहे हैं. आलिया भट्ट को 'बिंबो' कहते हुए सीधे तौर पर घेरनेवाली कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर 'मूवी माफिया' की तारीफ करते हुए लिखा कि फिल्मों की रिलीज के लिए वो लोग बहुत जरूरी हैं.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फ़िल्म की तारीफ तो की है, लेकिन उन्होंने अपना आलोचनात्मक अंदाज फिर भी नहीं छोड़ा है. अपनी इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये सुनकर अच्छा लगा कि थिएटर्स फिर से खुल गए हैं और साउथ की फिल्में रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन कर रही हैं. मैंने सुना है कि हिंदी बेल्ट में भी कुछ बेबी स्टेप्स लिए जा रहे हैं… हाल ही में रिलीज हुई एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म के साथ, जिसमें एक बड़ा हीरो और एक सुपरस्टार डायरेक्टर है। ये बेबी स्टेप्स जरूर हैं लेकिन ये महत्वहीन नहीं हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'ये कदम थिएटर्स के लिए ज़रूरी हैं, जो लगभग वेंटिलेटर पर आ चुके हैं. ग्रेट! कभी उम्मीद नहीं की थी कि मूवी माफिया इस ओकेज़न पर आगे आएगा और कुछ अच्छा करेगा. अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो हमें उनका बहुत शुक्रगुजार होना चाहिए. मैं तो बेस्ट की उम्मीद कर रही हूं.' हालांकि इस बार कंगना ने आलिया का नाम नहीं लिया है और आलिया का नाम लिए बगैर उनकी फ़िल्म की इनडायरेक्टली तारीफ की है.

बता दें कि कंगना रनौत हमेशा ही नेपोटिज्म का विरोध करती रही हैं और खुलकर अपनी बात रखती रही हैं. इससे पहले कंगना इस फिल्म से जुड़े लोगों पर बार-बार जुबानी हमले कर चुकी हैं. उन्होंने 'पापा की परी' कहकर आलिया पर भी जमकर जुबानी वार किया था, जिस पर आलिया ने भी रियेक्ट किया था और फ़िल्म के एक प्रमोशन के दौरान कंगना को करारा जवाब देते हुए कहा था, 'भगवान कृष्ण ने भगवत गीता में कहा है, कई बार कोई रिएक्शन न देना ही बेस्ट एक्शन होता है. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी.'

Share this article