बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की परमानेंट बुकिंग हो चुकी हैं. कपल ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में साथ फेरे ले लिए हैं. शादी के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और उनके चाहने वाले कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं. क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की प्रशंसा करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है, साथ बॉलीवुड पर सीधा निशाना साधा है.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर शादी की बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सिद्धार्थ और कियारा की तारीफ करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है.
सोशल मीडिया पर जब कियारा आडवाणी ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर की तो एक यूजर ने बड़ी हैरानी हुई. उसने बड़े आश्चर्य से पूछ कि ये दोनों डेट कर रहे हैं. साथ ही यूजर ने सिड-कियारा की तस्वीर शेयर की है.. एक्ट्रेस कंगना ने यूजर के सवाल का जवाब देते लिखा- जी हां. ये दोनों डेट कर रहे थे लेकिन सिर्फ मूवी या फिर उसके प्रमोशन के लिए नहीं. इन लोगों ने अपने रिलेशनशिप को कभी भी प्रमोशनल गिमिक या फिर लाइमलाइट के लिए यूज नहीं किया, दोनों ने अपने प्यार की इज़्ज़त की. इनका प्यार दिखावा नहीं बल्कि सच्चा प्यार है. सीड और कियारा दोनों ही बॉलीवुड के डिलाइटफुल कपल हैं
शादी से पहले भी कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'ये कपल कितना प्यारा है, बॉलीवुड में फिल्मों के साथ-साथ ट्रू लव बहुत कम देखने को मिलता है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों एक साथ काफी अच्छे लगते हैं'