Close

थप्पड़ कांड पर बॉलीवुड की चुप्पी पर भड़की कंगना, बोलीं- आतंकी हमले का जश्न मनाने वालों तुम्हारे साथ भी ऐसा ही होगा (Kangana Ranaut slams Bollywood for silence On slap row, Those who are celebrating terror attack, remember Same thing will happen to you)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ कल बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. पहली बार सांसद बनी कंगना कल संसदीय मीटिंग अटेंड  करने दिल्ली जा रही थीं. जब वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो एक CISF गार्ड ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया (Kangana Ranaut Slapped). हालांकि कंगना ने तुरंत एक्शन लिया और अपने साथ हुई इस बदसलूकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उस महिला गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद शाम को एक वीडियो जारी कर कंगना ने इस पूरी घटना के प्रति गुस्सा जाहिर किया था.

सोशल मीडिया पर भी कंगना के साथ हुई इस घटना पर रिएक्शन (Kangana Ranaut first post after being Slapped) आ रहे हैं और लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड से अब तक इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. बॉलीवुड की इस चुप्पी पर अब कंगना का गुस्सा फूटा (Kangana Ranaut slams bollywood) है और उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड को खूब खरी खोटी सुनाई है.

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सभी या तो अभी जश्न मना रहे हो या फिर मुझ पर एयरपोर्ट पर हुए अटैक के बाद पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हो. लेकिन एक बात याद रखना...अगर कल आप किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या इस दुनिया में कहीं भी घूम रहे होगे, और तब कोई इजराइली या फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप पर और आपको बच्चों पर हमला करने की कोशिश करते हैं क्योंकि आप राफा के सपोर्ट में खड़े हुए थे, तो देखना मैं ही तुम्हारे बोलने की आजादी के लिए लड़ती दिखूंगी. अगर कभी इस बात पर हैरानी हो कि मैं जहां हूं, वहां क्यों हूं, तो याद रखना आप मेरे जैसे नहीं."

कंगना ने एक और पोस्ट शेयर किया, "ऑल आईज ऑन राफा गैंग. ये आपके और आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है. अगर आप किसी पर हुए टेरर अटैक को सेलिब्रेट कर रहे हैं तो याद रखिए ये आपके भी साथ हो सकता है."

बता दें कि कल जिस महिला गार्ड ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था वो कंगना के किसान आंदोलन के समय दिए गए बयान से नाराज़ थी, जिसमें कंगना ने किसानों को खालिस्तानी कहा था और धरने पर बैठी महिलाओं के लिए कहा था कि वो 100- 100 रुपए लेकर धरने पर बैठी हैं.

Share this article