Close

#HBD Kanagna Ranaut: अपने 37वें जन्मदिन पर कंगना रनौत पहुंची हिमाचल प्रदेश के बगलामुखी मंदिर, परिवार सहित किए मां शक्ति के दर्शन और लिया आशीर्वाद (Kangana Ranaut Visits Bagalamukhi Temple In Himachal Pradesh On Her 37th Birthday With Family)

बॉलीवुड की बिंदास और बेबाक 'क्वीन' आज अपना 37वा जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ वर्ल्ड फेमस और हिमाचल प्रदेश के प्राचीन मंदिर में माता के दर्शन के लिए पहुंची. एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

अपने 37 वें जन्मदिन के मौके पर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए कंगना रनौत परिवार सहित हिमाचल प्रदेश के बगलामुखी जी और शक्ति पीठ ज्वाला जी के मंदिर पहुंची.

अपने स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेशन और मंदिर विजिट की फोटोज की सीरीज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

फैमिली संग बगलामुखी और शक्ति पीठ के दर्शन करने पहुंची कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पर माँ शक्ति के दर्शन किए, हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए.

मैं बचपन में ज्वाला देवी के दर्शन नियमित रूप से करती थी, आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की, जय माता दी.

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यूजर्स कॉमेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि फिलहाल कंगना तनु वेड्स मनु कोस्टार आर माधवन के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में काम कर रही हैं.

Share this article