कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का हर अंदाज़ निराला ही होता है. खाने-पीने के शौक़ीन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया (social media) पर जालंधर (Jalandhar) में मॉडल टाउन के मशहूर हार्ट अटैक वाले देसी घी के परांठों (heart attack parathas) का वीडियो (viral video) देखा और बस फिर क्या था वो उन पराठों का स्वाद लेने अपनी पत्नी गिन्नी के साथ सीधे जालंधर पहुंच गए.
कपिल शर्मा ने वीर दविंदर के पराठे खाने के बाद उनकी खूब तारीफ भी की. कपिल में कहा कि मुंबई में उन्होंने इन पराठों के बारे में सोशल मीडिया कर सुना था और फिर उन्होंने डिसाइड किया कि वो भी इनका स्वाद लेंगे.
कपिल को परांठे खूब पसंद आए और इसके बाद उन्होंने सड़क पर गरमागरम चाय का भी मज़ा लिया. इनके साथ उनकी पत्नी भी थीं और बता दें कि गिन्नी चतरथ जालंधर की ही हैं यानी जालंधर में कपिल का ससुराल भी है.
दरअसल जालंधर में वीर दविंदर नाम का शख्स रात को देसी घी के पराठे बनाता है, जो काफ़ी मशहूर हो गए और वैसे भी इनका नाम हार्ट अटैक भी काफ़ी कैची है तो हर कोई उसका मज़ा लेना ही चाहेगा.