'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कम कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का लाइव परफॉरमेंस शो यूएस में होना था, लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से शो रद्द हो गया. लेकिन कपिल शर्मा अभी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके पोस्ट, उनके कंटेंट सोशल मीडिया पर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं.
पिछले दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ कनाडा टूर पर निकले थे. कनाडा में सक्सेसफुल लाइव शो करने के बाद उनकी टीम को यूएस में परफॉर्म करना था. कपिल और उनकी टीम इस बात यूएस में परफॉर्म करने के लिए बेहद उत्साहित थी. लेकिन कुछ कारणों से कपिल शर्मा और उनकी टीम का वीजा इशू होने के कारण उनका शो आयोजकों को रद्द करना पड़ा
फिलहाल कपिल शर्मा अभी कनाडा में है. और उन्होंने वहां से कार के साथ अपनी एक लेटेस्ट पिक्चर शेयर की है. जैसे ही कपिल शर्मा ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, वैसे ही यूजर्स उनका जमकर मज़ाक उड़ाने लगे. बता दें कि कनाडा के वैंकुवर और टोरंटो में कॉमेडियन के हुए लाइव परफॉरमेंस शो में उन्हें जबरदस्त सफलता मिली। दोनों ही जगहों पर उनके शो सफल रहे.
कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वे डॉज चैलेंजर SRT के साथ खड़े हैं. इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन लिखा, ''कार में घूमने जा रहे हैं'' इस तस्वीर में स्पोर्ट्स कार और कॉमेडियन दोनों की ट्विनिंग दिखाई दे रही है.
कपिल शर्मा के चाहने वाले और प्रशंसक उनकी इस फनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जमकर मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "बड़े लोग कुछ भी कर सकते हैं." एक अन्य फैन ने लिखा, ''क्या बात है कप्पू पाजी, लगता है सोनी वालों ने पगार बढ़ा दी है आपकी।''
एक यूजर ने लिखा है कि कार इतनी बड़ी है कि उसके ऊपर भी वॉक कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' कुछ समय के लिए ऑफ एयर है. क्योंकि कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ लाइव परफॉर्म करने के लिए कनाडा गए हुए हैं. 'द कपिल शर्मा शो' टेलीविज़न पर मिड सेप्टम्बेर में ऑन एयर होगा.