Link Copied
इस पावर कपल की शादी है करण जौहर की फेवरेट (Karan Johar Reveals Which Bollywood Couple’s Wedding Is His Favourite)
करण जौहर बॉलीवुड के टॉप प्रो़ड्यूसर्स में से एक हैं. उन्होंने जब से धर्मा प्रोडक्शन का कार्यभार संभाला है, उसके बाद से उन्होंने बहुत-सी हिट फिल्में प्रो़ड्यूस की हैं. करण जौहर सिर्फ़ फिल्में प्रो़ड्यूस ही नहीं करते, बल्कि डायरेक्शन के साथ-साथ एेक्टिंग, होस्टिंग इत्यादि में भी हाथ आजमाते रहते हैं. करण को उनके कमेंट्स और कॉमेडी के लिए भी लोगों को पसंद आते हैं. सिर्फ़ इतना ही नहीं, वे बहुत-सी दिलचस्प चैट शो कॉफी विथ करण भी होस्ट करते हैं. अब करण एक रेडियो शो कॉलिंग करण भी होस्ट करते हैं, जिसमें वे लोगों को दिल और प्यार से जुड़े मुद्दों पर सलाह देते हैं.
इसी शो के दौरान जब एक कॉलर ने करण से सवाल करते हुए पूछा उनकी सबसे फेरवेट शादी कौन-सी है तो करण ने बिना समय गंवाए तुरंत कहा कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद आई थी. यह किसी खुलासे से कम नहीं था. करण जौहर के इंडस्ट्री में बहुत फ्रेंड्स हैं, लेकिन शादी के मामले में उनकी पसंद विरुष्का पर जाकर ही ठहरती है. आख़िर वो शादी थी ही इतनी कमाल की.
ये भी पढ़ेंः कुल्फी कुमार बाजेवाला के सिकंदर ने बताया कि शादी के 8 साल बाद भी क्यों नहीं बने पिता (Mohit Malik Shares Why He And Addite Are Waiting To Start A Family, Even After 8 Years Of Marriage)