Close

करण कुंद्रा ने पूरे विधि विधान से की नए घर की गृह प्रवेश पूजा, शेयर की पूजा की झलक, करोड़ों में हैं उनके लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत (Karan Kundrra performs Grih Pravesh puja at his new home, Shares glympe of rituals of the traditional puja)

टीवी के पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) संग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. इसके अलावा वो प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी बिजी हैं और फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.

एक के बाद एक प्रोजेक्ट में बिजी करण ने मुंबई में अपने सपनों का नया आशियाना खरीद लिया (Karan Kundrra buys his dream house) है, जिसमें अब वो शिफ्ट भी हो गए (Karan Kundrra shifts in his new house) हैं. 

हाल ही में करण कुंद्रा अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. शिफ्ट होने से पहले उन्होंने बाकायदा गृह प्रवेश पूजा (Karan Kundrra performs Grih Pravesh puja) की, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

नए घर के गृह प्रवेश पूजा में करण ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए. प्रिंटेड रेशमी कुर्ते में करण हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. तस्वीरें देखकर साफ पता लग रहा है कि करण ने पूरे विधि विधान और रीति रिवाजों के साथ गृह प्रवेश पूजा की है.

तस्वीर में करण पूरे परिवार के साथ हवन करते नजर आ रहे हैं. पूजा करते हुए वो पंडितों से घिरे हुए भी हैं.

एक तस्वीर में करण हाथ में कलश लिए हुए भी नजर आ रहे हैं और हाथ जोड़कर पूरे भक्ति भाव से पूजा में लीन दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में करण घर के लिविंग एरिया में पूजा और अनुष्ठान करते नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि करण ने ये फ्लैट पिछले साल खरीदा था और अब गणेश चतुर्थी के मौके पर गृह प्रवेश पूजा के बाद इसमें शिफ्ट हो गए हैं. उनका ये घर मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान बिल्डिंग में है. करण का ये अपार्टमेंट सी फेसिंग हैं और उनके अपार्टमेंट से समुद्र का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है. सी फेसिंग होने के साथ-साथ घर में प्राइवेट लिफ्ट और स्वीमिंग पूल है. करण के इस फ्लैट की कीमत करोड़ों में है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ये फ्लैट 20 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा है.

करण कुंद्रा के गृह प्रवेश की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस लगातार कॉमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके नए लैविश घर की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन तेजरन के फैंस को पूजा में तेजस्वी प्रकाश की कमी खल रही है. वो कॉमेंट सेक्शन में करण से सवाल कर रहे हैं कि तेजस्वी गृह प्रवेश पूजा में शामिल क्यों नहीं हुईं.

Share this article