Close

अंकिता भागर्व से पहले इतनी हसीनाओं के साथ इश्क लड़ा चुके हैं करण पटेल, ऐसी रही है एक्टर की लव लाइफ (Karan Patel has Affair with These Actresses before Ankita Bhargava, Know about His Love Life)

'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल को भला कौन नहीं जानता है, अपने दमदार किरदार के लिए वो घर-घर में पॉपलुर हैं. बेशक करण पटेल टीवी के पॉपुलर और कामयाब एक्टर हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चे उनके इश्क के रहे हैं. जी हां, भले ही करण पटेल आज अपनी वाइफ और बच्ची के साथ हैप्पी लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन अंकिता भार्गव से शादी करने से पहले उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है और वो उनके साथ इश्क लड़ाने को लेकर भी खासा सुर्खियां बटोर चुके हैं. आइए जानते हैं एक्टर की लव लाइफ के बारे में...

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

छोटे पर्दे के हैंडसम हंक करण पटेल का नाम सबसे पहले अमिता चांदेकर के साथ जुड़ा था. बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात 'कस्तूरी' सीरियल के सेट पर हुई थी. इसी शो के सेट पर दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. इतना ही नहीं दोनों ने सरेआम डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के सेट पर अपने प्यार का इज़हार भी किया, लेकिन फिर इस शो के बाद दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया. यह भी पढ़ें: चारू असोपा को नहीं मिल रहा था मुंबई में किराए का घर, एक्ट्रेस ने बताई इसकी चौंकाने वाली वजह (Charu Asopa was not Getting a House on Rent in Mumbai, Actress Reveals The Shocking Reason)

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

अमिता चांदेकर से ब्रेकअप के बाद करण पटेल की ज़िंदगी में पायल रोहतगी की एंट्री हुई. दोनों के बीच लिंकअप की खबरें उस वक्त सुर्खियां बटोरने लगी थीं, जब वो एंडवेंचर रियलिटी शो की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि इस शो के कुछ समय बाद उनके बीच दरार पड़ गई. दोनों के रिश्ते में कड़वाहट इस कदर बढ़ गई थी कि दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए थे.

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

अमिता और पायल के साथ डेटिंग के बाद करण पटेल की मुलाकात प्रियंका बस्सी से हुई. बताया जाता है कि साल 2012 में दोनों की मुलाकात 'सर्वाइवर इंडिया' के सेट पर हुई थी. इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की अफवाह उड़ने लगी थी, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया और खुद को एक-दूजे का अच्छा दोस्त बताया. इस शो के खत्म होने के बाद फिर प्रियंका और करण कभी साथ नज़र नहीं आए.

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

टीवी की दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के साथ भी करण पटेल का नाम जुड़ चुका है. कहा जाता है कि प्रत्यूषा एक्टर को काफी पसंद करती थीं, लेकिन उस दौरान करण की नज़दीकियां काम्या पंजाबी से बढ़ रही थीं. खबर तो यह भी आई थी कि करण को लेकर प्रत्यूषा और काम्या के बीच लड़ाई भी हुई थी, लेकिन दोनों ही एक्ट्रेसेस ने इस खबर के गलत बताया था.

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

एक वक्त ऐसा था जब काम्या पंजाबी और करण पटेल की डेटिंग की खबरें टीवी की गलियारों में हर किसी की जुबान पर हुआ करती थी. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नज़र आते थे और उन्हें टीवी का हॉट कपल तक कहा जाने लगा था. हालांकि काम्या तलाकशुदा और सिंगर मदर थीं, इसलिए करण की फैमिली ने उन्हें कभी एक्सेप्ट नहीं किया, लिहाजा साल 2014 में कपल का ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: सपना बनकर ‘द कपिल शर्मा शो’ के हर एपिसोड के लिए इतनी फीस लेते हैं कृष्ण अभिषेक, पैसों को लेकर हुई थी अनबन (Krushna Abhishek charge This Much Fees for every episode of ‘The Kapil Sharma Show’, There Was Argue Over Money)

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्रा

गौरतलब है कि इतनी सारी हसीनाओं के साथ लिंकअप और डेटिंग को लेकर लाइमलाइट में रह चुके करण पटेल की लाइफ में काम्या पंजाबी के बाद अंकिता भार्गव की एंट्री हुई. काम्या से ब्रेकअप के तुरंत बाद करण ने अंकिता से सगाई करके हर किसी को सरप्राइज़ कर दिया था, फिर कपल ने साल 2015 में शादी कर ली. कपल की एक बेटी है, जिसके साथ अक्सर वो अपनी तस्वीरें और खास मूमेंट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Share this article