आपको बता दें कि करणवीर की दोनों बेटियां इंटरनेट पर बहुत लोकप्रिय हैं और उन्हें ट्वीन बेबी डायरीज़ के नाम से जाना जाता है. बेला और वियाना की बर्थडे पार्टी काफी अलग थी. इस पार्टी में फेस पेंटिंग, टैटू ड्राइंग के साथ-साथ बच्चों को कूदने के लिए बड़े से ट्रैम्पोलिन की व्यवस्था की गई थी. आपको बता दें कि बच्चों के जन्मदिन के साथ करणवीर और टीजे ने अपनी शादी की 13वीं साहगिरह भी सेलिब्रेट की. इसके पहले यह कपल अपनी बेटियों के जन्मदिन पर 20 अक्टूबर को स्वर्ण मंदिर जाकर मथ्या टेका था.
https://www.instagram.com/p/B4bhZf9pRxs/
बर्थ डे पार्टी के लिए बेला और वियाना पार्टी की थीम के अनुसार रेपेंज़ल की तरह तैयार हुई थीं. जबकि मम्मी टीजे फ्रोज़न की एल्सा और करणवीर प्रिंस चार्मिंग बने थे. बेला और वियाना ने पूरी पार्टी के दौरान तीन बर्थडे केक कट किए. इस पार्टी में बहुत से टीवी सेलेब्रिटीज़ नज़र आए और सबने अपने बच्चों के साथ खूूब मस्ती की. इस पार्टी में कृष्णा अभिषेक अपने बेटे के साथ नज़र आए, इसके अलावा करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल, करणवीर के साथ सीरियल कुबूल है में काम कर चुकीं आम्रपाली, रघु और राजीव, नागिन की एक्ट्रेस अदा खान, जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज इत्यादि ने पार्टी की रौनक बढ़ाई. आप भी देखें पिक्स..
आपको बता दें कि करणवीर और टीजे शादी के 10 साल बाद पैरेंट बने. इस बारे में बात करते हुए करणवीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हमने देर से बच्चे इसलिए पैदा नहीं किए, क्योंकि हम जिम्मेदारी नहीं उठा सकते थे, लेकिन शादी के बाद हम कुछ साल एक-दूसरे के साथ बिताकर दुनिया एक्सप्लोर करना चाहते थे. हम एक-दूसरे को समझना चाहते थे. मुझे पता है कि बच्चे होना ज़रूरी है और भारत में शादी के बाद कपल्स बच्चे प्लान करना शुरू कर देते हैं, लेकिन इस दौरान उनका ध्यान बच्चे को रह जाता है और पति-पत्नी का रिलेशनशिप नहीं तरीक़े से डेवलप नहीं हो पता, जो कि मजबूत शादी के लिए बहुत ज़रूरी है.
ये भी पढ़ेंः HBD तब्बूः इस सुपरस्टार की वजह से तब्बू रह गईं कुंआरी (Happy Birthday Tabbu)
Link Copied
