करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान अपने दोनों बच्चों- जेह और तैमूर के साथ क्रिसमस वेकेशन पर निकल चुके हैं. एयरपोर्ट पर काफ़ी स्टाइलिश अवतार में स्पॉट हुई फ़ैमिली लेकिन सबका ध्यान खींचा तैमूर और जेह की प्यारी बॉन्डिंग ने.
एयरपोर्ट पर इनका जो वीडियो कैप्चर हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि करीना जेह को कार से उतारती हैं लेकिन जेह मम्मी का हाथ पकड़ने से इनकार कर देते हैं और आगे चलने को तैयार ही नहीं और वो अपने बड़े भाई तैमूर के उतरने का इंतज़ार करते हैं. इसके बाद तैमूर अपने छोटे भाई जेह का हाथ पकड़कर उन्हें लेकर चलते हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C08OrVFo-cI/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
ये क्यूट वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और वो बच्चों की क्यूटनेस पर फ़िदा हो रहे हैं. फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और कोई कोई जेह को मम्मी की तरह बता रहा है और तैमूर को पापा जैसा.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C08O887I3zY/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
करीना और सैफ़ ने रेड कलर को अपने स्टाइल में शामिल कर क्रिसमस वाइब्स देने की पूरी कोशिश की है. सैफ़ ने रेड कैप और करीना ने रेड जैकेट पहना हुआ था. उन्होंने मीडिया को ग्रीट किया और क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. फ़ैन्स को लेकिन सबसे ज़्यादा जेह की क्यूटनेस भा रही थी.