करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट हॉलिडे फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे करीना कपूर अपने हसबैंड सैफ अली खान और बेटे तैमूर और जेह के साथ बीच पर हॉलिडे मना रही हैं. फोटोज की सीरीज़ में से नेटीजेंस का सबसे अधिक ध्यान खिंचा है तैमूर की क्यूट फोटो ने.
शेयर की गई तस्वीरों में करीना कपूर और सैफ अली खान बीच के एक रेस्टोरेंट में रिलेक्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- समर लंच.
शेयर की गई पहली तस्वीर में करीना कपूर ने ब्लू शर्ट के साथ रेड कलर का स्विम सूट पहना हुआ है. आँखों पर ब्लैक सनग्लास पहनकर पोज़ दे रही हैं. एक्ट्रेस की बगल में उनके पति सैफ अली खान बैठे हुए हैं.एक्टर भी ब्लू शर्ट और ग्रे कैप पहने हुए नज़र आ रहे हैं. सैफ ने करीना के शोल्डर पर रखकर अपना हाथ रखा हुआ है और कपल ने मुस्कुराते हुए कमरे के सामने रोमांटिक पोज़ दिया.
अगली कैंडिड फोटो तैमूर की है. इस फोटो में तैमूर के क्यूट एक्सप्रेशन फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. तैमूर के फेस एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे क्लिक करते समय वह कुछ देखकर चिल्ला रहा है. तैमूर के सामने मेज पर एक प्लेट है जिसमें स्पेगेटी है. उसके मुँह के आसपास खाना लगा हुआ है.
करीना की हॉलिडे वाली फोटोज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने करीना और सैफ की तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन्हें एवर हॉटेस्ट कपल कहा है. अनेक फैंस फायर वाले इमोजी सेंड किये हैं. कुछ फैंस को तैमूर के एक्सप्रेशन समझ ही नहीं आए हैं.
एक फैन ने तैमूर की तस्वीर पर फनी कमेंट करते हुए लिखा- लगता है हमारा बेटा ठंड से ठिठुर रहा है. तो किसी ने तैमूर के एक्सप्रेशन को फनी बताया है तो कोई क्यूट कह रहा है. एक फैन ने करीना से पूछा है कि लिटिल जेह कहाँ है?