Close

‘जेह बाबा काम पर चलो’ बेटे का हाथ पकड़कर काम पर निकली करीना कपूर, तस्वीरों में दिखा नन्हे जेह का स्वैग, आलिया भट्ट बोली ‘सुपरस्टार!’ (Kareena Kapoor Goes ‘Jeh Baba Kaam Par Chalo’ As She Drops PICS With Her Son In Swag, Alia Bhatt Says, ‘Superstars’)

अपनी शानदार एक्टिंग और स्टाइल से फैंस का दिल जीतने वाली करीना कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. बेहद स्टनिंग और स्टाइलिश इन तस्वीरों में करीना के साथ उनके छोटा बेटा जेह के स्वैग दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को लंदन से शेयर किया है.

अपने किलर लुक्स से करोडो दिलों की धड़कन बन चुकी करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में है. एक्ट्रेस लंदन में फिल्म प्रोडूयसर हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग कर रही है. इसी दौरान एक्ट्रेस ने शूटिंग पर जाने से पहले अपनी और छोटे बेटे जहांगीर अली खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में माँ-बेटे की जोड़ी का स्वैग देखते ही बन रहा है.

शेयर की गई इन फोटोज़ में जहांगीर का क्यूट लुक दिख रहा है. नन्हे ज़ेह ने मम्मी करीना की उंगलियां पकड़ी हुई है और कमरे के सामने पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.बता दें कि पिछली बार एक्ट्रेस आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दी थी.

जैसे ही करीना ने स्टनिंग फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया, चंद मिनटों में नन्हे ज़ेह के स्वैग सबका दिल चुरा लिया। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा, 'अपने बॉय के साथ मैं काम पर जा रही हूं. लेकिन काम पर जाने से पहले क्विक पोज़ देते हुए  #Jehbaba #काम पर चलो..."

इन तस्वीरों में करीना ने नन्हे ज़ेह का हाथ पकड़ा हुआ है. एक-दूसरे का हाथ थामे हुए माँ-बेटे की जोड़ी कॉरिडोर में चल रही है. तलाश एक्ट्रेस ने इन फोटोज में वाइट पफर जैकेट के साथ डेनिम और वाइट शू की मैचिंग की है. वहीँ नन्हे जेह ऑल ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं.

लेकिन फैंस का ध्यान जिस चीज़ ने खिंचा है वो है ब्लैक सनग्लासेस. जिसे पहनकर वे कैमरे के सामने पोज़ दे रहे हैं. करीना और ज़ेह की तस्वीरों ने पे फैंस ने ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी लाइक्स और कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

करीना की सबसे और बहन करिश्मा कपूर ने कमेंट लिखा, "माई लव्स". जबकि मॉम-टू-बी आलिया भट्ट ने भी इन तस्वीरों पर 'सुपरस्टार्स' लिखकर साथ ही बहुत सारे रेड कर के हार्ट बनाए हैं.

Share this article