Close

करीना कपूर खान ने की उर्फी जावेद के फैशन चॉइस की तारीफ, बोली- मैं उनकी तरह GUTSY नहीं हूं, वे जैसा चाहती हैं, वे करती हैं (Kareena Kapoor Khan Praises Urfi Javed’s ‘BRAVE’ fashion choices, Says ‘She Does Exactly as She Wants’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने टाइम्स नाउ को दिए डिजिटल एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उर्फी जावेद के बारे में बात की. इस इंटरव्यू में सोशल मीडिया स्टार और रियलिटी शो पर्सनालिटी उर्फी के बोल्ड और ब्रेव फैशन चॉइसेस के बारे में करीना कपूर से सवाल पूछे गए. जिनके जवाब देते हुए करीना ने उर्फी को 'दमदार' कहा. साथ ही ये भी कहा कि मैं उनके जैसी ब्रेव नहीं हूँ.

इसमें कोई शक नहीं हैं कि करीना कपूर खान बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं. चाहे सिंपल टी-शर्ट और जींस हो में वे जितनी कूल नज़र आती हैं. साड़ी और सूट में भी भी एलिगेंट और गॉर्जियस लगती है. करीना कपूर खान का फैशन गेम हमेशा ही लाजवाब रहता है.

हाल ही में फैशनिस्टा करीना कपूर ने दिए अपने एक्सक्लुसिव इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद के बारे में बात की. इस इंटरव्यू में अपने बोल्ड अंदाज़ से फैशन वर्ल्ड में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस-रियलिटी शो पर्सनालिटी-डिजिटल कंटेंट क्रिएटर उर्फी जावेद के बारे में करीना से सवाल किए.

करीना कपूर द्वारा टाइम्स नाउ डिजिटल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उर्फी जावेद के अजीबोगरीब फैशन चॉइसेस के बारे में पूछा गया. तो करीना कपूर इनटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी की तारीफ करते थकी नहीं.

उर्फी की प्रशंसा करते हुए करीना बोली- जिस कॉन्फिडेंस के साथ वे ऑउटफिट पहनती हैं, मुझे लगता है कि वे बहुत कूल और अमेज़िंग है.इतना ही नहीं वे जो चाहती हैं, वही करती भी हैं. जहां तक फैशन की बात है, तो में बस इतना ही कहूँगी - अगर आप अपनी स्किन को लेकर, खुद को लेकर कम्फ़र्टेबल होते हैं. तो ठीक वैसा ही करना चाहिए, जैसा आप चाहते हैं.

जब करीना से ये पूछा गया कि  क्या आप उर्फी के आउटफिट पहनने की हिम्मत करेंगी. तो एक्ट्रेस बोली- मैं किसी भी ऑउटफिट को आसानी से पहन सकती हूँ, लेकिन मैं उर्फी जितनी बहादुर नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वे बेहद बहादुर और बेहद हिम्मती है."

इंटरव्यू के दौरान करीना से ये भी पूछ गया अपने आउटफिट पर आने वाले रिएक्शंस को गंभीरता से लेती हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा- "नहीं, मैं नहीं लेती. मैं अपना काम करती हूं. मैं वही पहनती हूं जिसमें मैं आराम से चल सकूं.

Share this article