करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) जबसे सोशल मीडिया पर आई हैं तबसे बहुत ज़्यादा एक्टिव हैं, लेकिन यूज़र्स उनके पिक्स देख कर अक्सर उन्हें ट्रोल ही करते नज़र आते हैं.
कोई कहता है कि ये कैसा पोज़ है, तो कोई उन्हें आंटी कहता है... कोई कहता है कि अब वो बुड्ढी हो गई हैं तो कोई कहता है कि उनका टाइम गया.
यहां तक कि लोग यह भी कहने लगे कि उनको कोई मानसिक समस्या हो गई है वर्ना ऐसे अजीब से पोज़ कौन डालता है.
इस से पहले भी जब करीना के फैन क्लब ने उनकी पिक्स पोस्ट की थी तो उन्हें काफ़ी सुनना पड़ा था, किसी ने कहा वो कुपोषित लगती हैं और उन्हें ग्लुकोज़ को ज़रूरत है. कोई कहने लगा कि कुछ खाया करो, तो किसी ने उनको आंटी कहा.
वैसे कुछ फ़ैंस ऐसे भी हैं कि जो उनकी तारीफ़ भी करते नज़र आये. किसी ने उन्हें नेचुरल ब्यूटी कहा तो किसी ने अलग अंदाज़ में उनका समर्थन किया.
आप भी देखें करीना के ये अजीबो गरीब पिक्स-