हाल में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद करीना कपूर अपने हसबैंड सैफ अली खान और दोनों बच्चों के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए स्विट्ज़रलैंड पहुंच गई हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ नया साल मनाने का प्लान स्विटजरलैंड के गस्ताद में किया है. लगभग 3 साल बाद करीना कपूर और सैफ अली अपने फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन पर वेकेशन के लिए गए हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए करीना कपूर अपने पति सैफ अली और बच्चों- तैमूर अली और जेह के साथ अपने फेवरेट हॉलिडे स्पॉट गस्ताद पहुँच चुकी हैं. गस्ताद, स्विट्ज़रलैंड के स्विस एल्प्स में हैं. कोरोना के कारण सैफीना अपने फेवरेट हॉलिडे स्पॉट पर नहीं जा पा रहे थे.
बता दें कि करीना काफी समय से अपने फेवरेट डेस्टिनेशन गस्ताद जाना चाहती थी, लेकिन कभी कोरोना तो कभी वर्क कमिटमेंट्स के चलते नहीं जा पा रही थीं. करीबन तीन साल के बाद करीना को फैमिली के साथ यहां जाने का मौका मिला है.
इस बार करीना कपूर और सैफ अली खान ने घर पर ही अपने बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। यहां तक की कपल ने हर साल कपूर खानदान में होने वाले एनुअल क्रिसमस टू गेट टूगेदर में भी शामिल नहीं हुए. लेकिन अब सैफिना नए साल 2023 का वेलकम करने के लिए तैयार है.
करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने फेवरेट डेस्टिनेशन गस्ताद की एक झलक भी दिखाई है, गस्ताद वहीँ जगह हैं जहां करीना अपनी फॅमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाली हैं.
फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन भी लिखा- 3 साल के इंतजार के बाद यहां पहुंचे हैं. पहले कोरोनो की वजह से करीना यहां नहीं आ पाई थीं, फिर पिछले साल प्रेग्नेंट होने के कारण वे अपने फेवरेट प्लेस गस्ताद नहीं आ पाईं
जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में करीना कपूर गस्ताद वेकेशन के लिए गई थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा विराट कोहली से हुई थी. गस्ताद बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है, यहां पर बॉलीवुड सेलेब्स वेकेशन के लिए आते रहते हैं. और अब करीना कपूर भी अपनी परिवार के साथ न्यू ईयर सेलेब्रेट करने के लिए पहुंची हैं.