Close

UK में फैमिली संग छुट्टियां बिता रहा खान परिवार, क्रिसमस ईव पर करीना कपूर ने शेयर की बेटे तैमूर अली खान की खेलते हुए तस्वीर (Kareena Kapoor Shares A Glimpse Of Son Taimur Ali Khan Playing On Christmas Eve)

ऐसा लग रहा है कि करीना कपूर इन दिनों अपनी फैमिली के साथ यूके में फन टाइम बिता रही हैं. जी हां, बिलकुल सही समझा. एक्ट्रेस ने क्रिसमस ईव के मौके पर अपने परिवार और करीबी दोस्त एलेक्जेंड्रा गैलिगन के साथ किए डिनर की झलक दिखाई. साथ ही करीना ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस का बड़ा बेटा तैमूर अली खान खेलते हुए दिखाई दे रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर इन दिनों यूके में हैं और पूरा परिवार इन दिनों अपने करीबी दोस्तों के साथ यूके में क्रिसमस की छुट्टियां बिता रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस करना कपूर खान ने क्रिसमस ईव के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने बड़े तैमूर की एक तस्वीर शेयर की हैं.

करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में क्रिसमस ईव की तो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में करीना कपूर के पति सैफ अली खान टक्सिडो सूट पहने हुए अपने फ्रेंड के साथ दिखाई दे रहे हैं. एक और ग्रुप फोटो शेयर करीना ने शेयर की है, जिसमें करीना अपने दोस्तों के साथ  डिनर करती हुई दिख रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा- डिलियस फूड, वाइन और अच्छे दोस्तों के साथ बीती रात शानदार रही. सभी को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.”

इसी बीच करीना ने अपने फैंस को बढ़िया सी  ट्रीट देने के लिए एक और फोटो शेयर की है.ये फोटो करीना के बड़े बेटे तैमूर की है. जिसमें वह अपने दोस्त अलेक्सांद्र के साथ ट्विस्टर गेम खेलता हुआ दिख रहा है. साथ उनका पेट  डॉग भी है. करीना ने फोटो के साथ स्टिकरभी ऐड किये हैं. इन स्टिकर पर  लिखा है दूसरों के साथ 'x-mas’

बता दें कि करीना कपूर खान पिछली बार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आई थीं. हालाँकि फिल्म बॉक्स में कुछ खास कमाल  नहीं दिखा पाई, लेकिन एक्ट्रेस के किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा.

Share this article