बॉलीवुड के पावर कपल कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया खेमू (Inaaya Kemmu) पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर लोग नन्हीं इनाया को इतना पसंद करते हैं कि उनकी फोटोज़ और तस्वीरें शेयर करते ही वायरल हो जाती हैं. सोहा भी बेटी के साथ हर स्पेशल मोमेंट शेयर करना नहीं भूलतीं.
सोहा-कुणाल की लिटिल प्रिंसेस इनाया (Inaaya Kemmu's birthday) आज यानी 29 सितंबर 2022 को अपना 5वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस तो उन्हें बर्थडे विश कर ही रहे हैं. मामी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी 'प्रिंसेस' इनाया की बेटे तैमूर अली खान संग एक प्यारी सी अनसीन तस्वीर शेयर कर उसे बर्थडे विश किया है. करीना का ये क्यूटनेस से ओवरलोडेड पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और फैंस जमकर इस तस्वीर पर प्यार बरसा रहे हैं.
करीना कपूर भी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें इनाया और तैमूर ने पालथी लगाकर, आंखे बंद कर हाथ जोड़ा है और दोनों प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर कैप्शन में इनाया को बर्थडे विश करते हुए करीना ने लिखा, "मुझे नहीं पता कि आप दोनों किस लिए प्रार्थना कर रहे हैं … लेकिन मैं आपकी खुशी के लिए प्रार्थना करती हूं और यह कि आपको आज पूरे दिन केक खाने को मिले… ठीक है तुम्हारी माँ इसे पढ़ रही होगी और मुझे उनकी मार खानी पड़ेगी. हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस इनाया…आपको ढेर सारा प्यार…''
करीना का भांजी को बर्थडे विश करने का ये खास अंदाज़ फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट में इनाया को बर्थडे विश भी कर रहे हैं.
इसके अलावा पिता कुणाल खेमू ने भी अपने बेटी के लिए एक थ्रोबैक तस्वीर साझा कर स्पेशल नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय इनी बू. 5 साल ऐसे बीत गए जैसे हम 5 बेड टाइम स्टोरीज 5 मिनट में पढ़ते हैं. अब मुझे समझ रहा हूँ वे पेरेंट्स ऐसा क्यों कहते हैं कि बच्चे बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं. पर मैं हर रोज तुम्हारे साथ और बच्चा बनना चाहता हूं मेरी जान. आपको बहुत सारा प्यार." इस तस्वीर में बेटी-बाप की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर छा गई है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
इसके अलावा बुआ सबा ने भी कई सारी तस्वीरें शेयर करके इनाया को बर्थडे विश किया है.